Baradwar News : लोहराकोट गांव की महिलाओं ने बढ़ती नशाखोरी को लेकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच के नेतृत्व में SP को सौंपा ज्ञापन, बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी सौंपा गया ज्ञापन

सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र की लोहराकोट गांव के महिलाओं ने लगातार गांव में बढ़ती नशाखोरी से परेशान होकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच सरस्वती गणेश श्रीवास के नेतृत्व में एसपी ऑफिस पहुंची, जहां महिलाओं में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर को अवैध बिक्री बंद कराने की मांग की है. साथ ही, महिलाओं ने थाना पहुंचकर बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी ज्ञापन सौंपा है.



ज्ञापन में महिलाओं ने बताया कि गांव के कुछ लोगों के द्वारा महुआ शराब और गांजा की बिक्री की जा रही है. इसकी वजह से युवाओं में नशाखोरी की लत बढ़ रही है, जिससे पारिवारिक झगड़े, आपसी विवाद और अपराध भी बढ़ रहे हैं. हाल ही, गांव की बैठक महिलाओं ने सर्वसम्मति से गांव को नशा मुक्त करने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : देवगांव की सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ

सरपंच प्रतिनिधि गणेश श्रीवास ने बताया कि एसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया है. प्रशासन से अवैध बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है. उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि नशा मुक्ति के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाए.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : कुआं में डूबने से 2 बच्चियों की मौत, दोनों बच्चियां चचेरी बहन, सदमे में परिजन, रो-रोकर बुरा हाल, तफ्तीश कर रही पुलिस

error: Content is protected !!