तीसरी जूनियर राष्ट्रीय डॉजबॉल चैंपियनशिप 2025-26 में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ मिक्स टीम पहुची अहमदाबाद, गुजरात, तीसरी जूनियर राष्ट्रीय डॉजबॉल चैंपियनशिप 2025-26 मे छत्तीसगढ़ राज्य के खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जौहर

राजनांदगांव/जांजगीर चांपा/बिलासपुर/कांकेर/महासमुंद : भारतीय डॉजबॉल महासंघ द्वारा तीसरी जूनियर राष्ट्रीय डॉजबॉल चैंपियनशिप 2025-26 (बालक/बालिका/मिक्स) का आयोजन दिनांक 01 से 04 नवंबर 2025 स्थान – एलजे यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद, गुजरात में किया जा रहा है l इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से 22 राज्यों से 48 टीमें भाग ले रही है, जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य की भी टीम शामिल है



l छत्तीसगढ़ राज्य की टीम मे खिलाड़ियों का चयन राज्य के 5 जिलों से किया गया है l जिनके नाम कुछ इस प्रकार है – सुधांशु कुर्रे (कप्तान), घनश्याम टेकाम (उप कप्तान), लक्ष्य पाटनवार, युवराज पाटले, दिव्यम जैन, किशोरकांत कटकवार, हिमांशु लारोकर, दिव्या यादव, राशि पांडे, वृद्धि मानिकपुरी और सृष्टि राज है l राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक व छत्तीसगढ़ डॉजबॉल एसोसिएशन के संस्थापक एसजी सिंह और प्रबंधक सुश्री यामिनी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ राज्य की मिक्स टीम नेशनल चैंपियनशिप में भाग ले रही है l छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष – डॉ. कल्याण साहू, महासचिव एसजी सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष राउत, सहसचिव मनीष कुमार, राज्य कार्यकारी बोर्ड सदस्य शरफराज आलम, जोसफ केरकेट्टा, भूपेश यदु ने नेशनल चैंपियनशिप मे भाग लेने और अच्छे प्रदर्शन करने के लिए सभी को बधाई दी एवं सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी l

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आकाश सिंह के प्रथम जांजगीर आगमन पर भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत

error: Content is protected !!