जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के चोरभट्टी गांव में ईंट से भरे ट्रैक्टर के पलटने से मजदूर सुमित बरेठ की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बचा है. घटना के बाद मौके पर लोगों को भीड़ जुट गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची हुई है.



जानकारी के अनुसार, ईंट से भरा हुआ ट्रैक्टर चोरभट्टी गांव में पहुंचा था कि ट्रैक्टर के पलटने से मजदूर की दबने से मौके पर ही मौत हो गई है. इसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई और ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. फिर मौके पर मुलमुला पुलिस पहुंची है और आगे की जांच की जा रही है.






