JanjgirChampa Death FIR : कांक्रीट मिक्सर मशीन की हांडी गिरी, दबकर मिस्त्री की मौत, अकलतरा का मामला

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के मंडी में कांक्रीट मिक्सर मशीन की हांडी गिर गई और उसमें दबकर मिस्त्री रितेश प्रजापति की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने मिक्सर मशीन के चालक सोनू वेडिका के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और पुलिस की जांच जारी है. बयान के बाद अन्य पर भी कार्रवाई हो सकती है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Elephant Big Update : रैनखोल के पहाड़ से सलिहाभांठा गांव वापस लौटा हाथियों का दल, किसानों की फसल को किया नुकसान, वन विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने की गई अपील

दरअसल, अकलतरा की कृषि मंडी में रोड निर्माण का कार्य ठेकेदार वैभव गौरहा द्वारा कराया जा रहा है. कांक्रीट मिक्सर मशीन बिगड़ी हुई थी, जिसकी रिपेयरिंग मिस्त्री रितेश प्रजापति कर रहा था. इस दौरान मशीन के चालक सोनू वेडिका ने मशीन को लापरवाहीपूर्वक ऑपरेट किया और मशीन की हांडी गिर गई.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : हसौद में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद कमलेश जांगड़े सहित अन्य भाजपा नेता ने किया भूमिपूजन

इसके बाद मिस्त्री रितेश प्रजापति, हांडी में दब गया और उसकी मौत हो गई. मामले में रिपोर्ट पर अकलतरा पुलिस ने मशीन के चालक सोनू वेडिका के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!