Malkharouda News : बंदोरा गांव में छग स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी के मूर्ति का किया गया अनावरण, जिला पंचायत सदस्य विद्या सिदार, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

सक्ती. मालखरौदा क्षेत्र के बंदोरा गांव में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी में मूर्ति के अनावरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में रूप में प्रदेश मंत्री व जिला पंचायत सदस्य विद्या सिदार, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा थे. वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में मालखरौदा जनपद सीईओ संदीप कश्यप, जैजैपुर जनपद सीईओ योगेश्वर यादव मौजूद थे.



इसे भी पढ़े -  Janjgir News : एबीवीटीपीएस से सेवानिवृत्त हुए दो कर्मचारियों को दी गई भावपूर्ण विदाई

इस मौके पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी के मूर्ति का अनावरण किया गया. छत्तीसगढ़ महतारी हमारे राज्य की अस्मिता, सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है.

इस अवसर पर बंदोरा गांव सरपंच नवधा लालू गबेल, मुक्ता गांव के सरपंच तालेश्वर बरेठ, पूर्व सरपंच मिट्ठू लाल वर्मा, किरारी सरपंच, सचिव खिलेश्वर चंद्रा, उपसरपंच, पंचगण, सहित अन्य लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  Janjgir : सेजेस क्रमांक 02 जांजगीर में हुआ मोटिवेशनल कार्यक्रम, CGPSC में चयनित रंति और सागर ने किया बच्चों से बातचीत

error: Content is protected !!