Sakti News : हसौद में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का 4 दिनों का होगा आयोजन, कलेक्टर, SP, जिला पंचायत CEO सहित अन्य अधिकारी और जिला पंचायत सदस्य ने किया स्थल निरीक्षण

सक्ती. हसौद में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा 9 से 12 दिसंबर 2025 तक 251 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन होगा. आयोजन को लेकर तैयारियाँ तेज हो गई हैं. कलेक्टर अमृत विकास तोपनो, एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, जिला पंचायत CEO वासु जैन, SDM अरुण सोम, जिला पंचायत सदस्य निर्मल सिन्हा, सुशीला सिन्हा सहित अन्य अधिकारी स्थल पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.



अधिकारियों ने निर्माणाधीन मुख्य मंच, यज्ञ कुंड, प्रवचन स्थल, भोजनालय, आवासीय व्यवस्था, स्वागत द्वार, पार्किंग तथा आवागमन मार्ग का बारीकी से निरीक्षण किया. कलेक्टर ने श्रद्धालुओं के बैठने हेतु समुचित व्यवस्था, वर्षा व धूप से बचाव के लिए शेड तथा दिव्यांगजनों हेतु विशेष मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : भारत में प्राकृतिक खेती का मॉडल बना किसान स्कूल, शासकीय पूमावि अमरताल के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल, होमगार्ड, सीसीटीवी कैमरे, प्रवेश-निकास नियंत्रण एवं भीड़ प्रबंधन की रणनीति तय की. आयोजन स्थल के आसपास अस्थायी पार्किंग, प्राथमिक उपचार केंद्र, एम्बुलेंस और डायल-112 की उपलब्धता सुनिश्चित करने निर्देश दिए गए.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : कांग्रेसियों ने फूंका प्रधानमंत्री और ई.डी. का पुतला, जमकर नारेबाजी

कलेक्टर ने कहा कि हजारों श्रद्धालुओं के अपेक्षित आगमन को देखते हुए पेयजल, बिजली, शौचालय, स्वच्छता, चिकित्सा शिविर व आपातकालीन सेवाएँ सुचारू रहें. स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त मेडिकल स्टाफ व एम्बुलेंस तैनात रखने निर्देशित किया गया.

error: Content is protected !!