Sakti Rescue : महानदी में बने टापू को पार करते समय पानी के बहाव में बहा बुजुर्ग, पिछले 2 दिनों से बुजुर्ग लापता, शाम होने की वजह से रोका गया रेस्क्यू, SDRF की भी टीम पहुंची, कल सुबह फिर से किया जाएगा रेस्क्यू

सक्ती. हसौद क्षेत्र के मरघट्टी गांव की महानदी में नदी को पार करते समय बुजुर्ग रेशम लाल सिदार बह गया. बुजुर्ग नदी के बीच टापू में सब्जी की खेती करता था. DDRF की टीम द्वारा लापता बुजुर्ग की खोजबीन की जा रही है, लेकिन बुजुर्ग का अभी तक कुछ पता नहीं चल सकता है.



जानकारी के अनुसार, मरघट्टी गांव का बुजुर्ग रेशम लाल सिदार, गांव की महानदी के टापू के बीच में खेती-बाड़ी का काम करता है. 30 अक्टूबर को वापस आते समय महानदी का बहाव अचानक से बढ़ गया. इसकी वजह से बुजुर्ग रेशम लाल सिदार भी पानी में बह गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर हसौद पुलिस ने DDRF की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया. DDRF की टीम द्वारा महानदी में लगातार लापता बुजुर्ग की खोजबीन की जा रही है. आज डभरा क्षेत्र के साराडीह की तरफ भी टीम ने रेस्क्यू किया, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका. इसके बाद SDRF की बुलाया गया था, देर शाम को SDRF की टीम पहुंची है. शाम होने की वजह से आज रेस्क्यू को रोका गया. कल 2 नवंबर की सुबह से SDRF और DDRF की टीम द्वारा फिर से रेस्क्यू किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : खरौद की ज्वेलरी दुकान में पहुंचे 2 बदमाश, पहले चेन देखी, फिर छिनकर भाग गए 30-35 लाख रुपये की सोने की चेन, CCTV में कैद बदमाश...

error: Content is protected !!