Sakti Big News : बुधवारी बाजार के सूने मकान से नगदी सहित साढ़े 3 लाख की हुई चोरी, 13 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुई FIR, थाना के चक्कर काटने को मजबूर, SP ऑफिस में ज्ञापन सौंपने के बाद भी अब तक नहीं हुई FIR, परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

सक्ती. बुधवारी बाजार के सूने मकान से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर नगदी, सोने-चांदी के जेवरात सहित साढ़े 3 लाख रुपये की चोरी कर ली है, लेकिन 13 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक FIR नहीं हुई है. परिवार के सदस्य थाना के चक्कर काटने मजबूर हैं, वहीं एडिशनल एसपी हरीश यादव को ज्ञापन सौंपा गया है. इसके बाद ASP ने FIR करने के निर्देश दिए हैं.



जानकारी के अनुसार, सक्ती के बुधवारी बाजार के वार्ड 6 निवासी दिनेश लोधी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ उज्जैन और सीहोर मंदिर दर्शन करने गया था. वहां से 17 नवंबर की रात को वापस आकर देखने पर घर का दरवाजा टूटा हुआ था. घर के अंदर में गैंती और शराब की बोतल पड़ी थी. अज्ञात चोरों ने घर से 60 हजार नगदी और सोने-चांदी के जेवरात सहित साढ़े 3 लाख रुपये की चोरी कर ली थी.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : छपोरा में 20 लाख की लागत से निर्माण होने वाले बालक छात्रावास के अहाता निर्माण का जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू, सरपंच राजू साहू ने किया पूजा-अर्चना, निर्माण कार्य प्रारंभ

पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी. फिर मौके पर पहुंचकर 2 पुलिसकर्मियों ने जांच की थी. इसके बाद थाना में चोरी की शिकायत की गई थी, लेकिन थाने में कई दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, तब 24 नवंबर को एसपी ऑफिस पहुंचकर एडिशनल एसपी हरीश यादव को FIR दर्ज कर कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है.

एडिशनल एसपी हरीश यादव ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली है. इस पर FIR करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इधर, 13 बीत जाने पर भी थाना में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. अब देखने वाली बात होगी, ASP के निर्देश के बाद सक्ती थाना की पुलिस, FIR करती है कि नहीं ?

error: Content is protected !!