



जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के सीसीआई रोड में स्थित पुराने गोदाम के छप्पर को ठीक करते समय नीचे गिरने से जयकरण मिर्चन्य की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में लापरवाही पूर्वक काम कराने वाले आकाश कौशिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (A) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, अकलतरा के आकाश कौशिक के द्वारा सीसीआई रोड में स्थित एक गोदाम को लीज में लिया था, जिसे लापरवाही पूर्वक छत में बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के छप्पर सुधारते वक्त सीट के टूटने से काम कर रहे जयकरण मिर्चन्य की नीचे गिरने से मौत हो गई. मामले में अकलतरा पुलिस ने आकाश कौशिक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.






