



जांजगीर-चाम्पा. जिला पंचायत की सभापति श्रीमती मोहन कुमारी साहू ने छग की भाजपा सरकार के 2 साल पूरे होने पर कहा है कि विष्णुदेव सरकार ने सभी गारंटी पूरी की है. किसानों के धान को खरीदा जा रहा है, उन्हें वक्त पर राशि दी जा रही है. किसानों के हित संवर्धन के लिए अन्य योजना बनाई गई है, जिससे किसानों में आर्थिक समृद्धि आई है. छग में भाजपा ने विस चुनाव के वक्त सरकार बनने पर मोदी की गारंटी पूरी करने की बात कही थी, आज एक भी गारंटी नहीं बची है, बल्कि कई बड़ी योजनाओं को धरातल पर लाया गया है, जिसे कहा नहीं गया था. मतलब, वह भी विकास कार्य किया गया, जो गारंटी में नहीं था.
उन्होंने कहा कि छग में महतारी वंदन योजना, महिलाओं के सार्थक साबित हुई है. महिलाओं को हर माह 1 हजार रुपये सरकार दे रही है. इससे महिलाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ी है. सरकार ने महिलाओं में आर्थिक मजबूती लाने के लिए यह योजना बनाई, जो सफल हुई है. श्रीमती मोहन कुमारी साहू ने कहा कि भाजपा की सरकार द्वारा हर वर्ग के विकास की सोच के साथ कार्य किया जा रहा है. नक्सलवाद को खत्म करने की दिशा में काम हो रहा है तो आदिवासियों के आर्थिक विकास के लिए भी तेजी से काम किया जा रहा है. भाजपा सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसान समेत हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है.






