Champa Farmer Death : हार्वेस्टर की चपेट में आने से बुजुर्ग किसान की मौत, खेत में हुआ हादसा, चाम्पा पुलिस कर रही जांच

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा क्षेत्र के कोसमन्दा गांव में हार्वेस्टर की चपेट में आने से बुजुर्ग किसान सतनाम सूर्यवंशी की मौत हो गई है. घटना के बाद शव को चाम्पा अस्पताल की मर्च्युरी भिजवाया गया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और आज हार्वेस्टर ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया जाएगा.



दरअसल, कोसमन्दा गांव में खेत में हार्वेस्टर से धान की कटाई कराई जा रही थी. इस दौरान बुजुर्ग सतनाम सूर्यवंशी, हार्वेस्टर के नजदीक चला गया. तेज आवाज की वजह से वह सुन भी नहीं पाया और हार्वेस्टर की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई थी और बुजुर्ग किसान को चाम्पा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'रक्तदान शिविर' और 'प्रतिभा सम्मान समारोह' 12 जनवरी को, खरौद के तिवारीपारा के मिडिल स्कूल में होगा आयोजन... पामगढ़ विधायक समेत अन्य अतिथि होंगे शामिल...

error: Content is protected !!