



जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा क्षेत्र के कोसमन्दा गांव में हार्वेस्टर की चपेट में आने से बुजुर्ग किसान सतनाम सूर्यवंशी की मौत हो गई है. घटना के बाद शव को चाम्पा अस्पताल की मर्च्युरी भिजवाया गया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और आज हार्वेस्टर ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया जाएगा.
दरअसल, कोसमन्दा गांव में खेत में हार्वेस्टर से धान की कटाई कराई जा रही थी. इस दौरान बुजुर्ग सतनाम सूर्यवंशी, हार्वेस्टर के नजदीक चला गया. तेज आवाज की वजह से वह सुन भी नहीं पाया और हार्वेस्टर की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई थी और बुजुर्ग किसान को चाम्पा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.





