Raipur : श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए राजेश्री महन्त

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष, महामंडलेश्वर, राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज टिल्लू चौक, श्री राम मंदिर, पुरानी बस्ती, रायपुर में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए। व्यास पीठ पर युवराज पांडेय महाराज विराजित हैं। वे श्रोताओं को श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का रसपान करा रहे हैं। राजेश्री महन्त जी महाराज ने यहां पहुंच कर व्यासपीठ की पूजा अर्चना की।



आचार्य ने भी अभिवादन कर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि छत्तीसगढ़ के किसी भी स्थान पर श्रीमद् भगवत चरित्र का गुणगान करने का अवसर मिलता है वहां पिता तुल्य राजेश्री महन्त जी महाराज मुझे आशीर्वाद प्रदान करने के लिए अवश्य पहुंच जाते हैं। उनका हम पर बहुत ही स्नेह है, उनका आभारी हूं। वे यहां पधारे हैं, संतों का आगमन अत्यंत शुभ माना जाता है ।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Bike-Car Accident : रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर बाइक और कार में टक्कर, बाइक सवार ब्रिज की दीवार किनारे टकराया, ब्रिज से नीचे गिरी बाइक, गम्भीर बिलासपुर रेफर...

गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने श्री रामचरितमानस में लिखा है कि – संत हृदय नवनीत समाना। अर्थात संतों का हृदय मक्खन की तरह कोमल होता है। इस संदर्भ में आप लोगों को बता ही रहा था. इसी बीच आपका पदार्पण हुआ है, हृदय से स्वागत करता हूं। आयोजक मंडल सोनकर परिवार के सदस्यों ने महाराज जी का आत्मियता पूर्वक अभिनंदन किया। राजेश्री महन्त महाराज के साथ सुरेश शर्मा, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, राम लोचन दास सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  Sakti Big Update : सूने मकान से साढ़े 3 लाख की चोरी का मामला, 13 दिन तक थाना के चक्कर काटने को थे मजबूर, KhabarCGNews में खबर पब्लिश होने के बाद लिखी गई चोरी की रिपोर्ट, पुलिस की कार्य शैली पर उठने लगे थे सवाल

error: Content is protected !!