



सक्ती. मुड़पार गांव के लोकेश साहू को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. अभी वर्तमान में सक्ती के भाजपा जिला मंत्री का भी दायित्व निभा रहे हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा में काफी लंबे समय से सक्रिय हैं.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद लोकेश साहू ने वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है, जिन्होंने प्रदेश मंत्री का दायित्व दिया है. उन्होंने कहा कि जो नई जिम्मेदारी मिली है, वे उस जिम्मेदारी पर खरा उतर कर संगठन जो मजबूत बनाने का काम करेंगे.






