



सक्ती. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आलोक पटेल के प्रयासों से माण्ड व्यपवर्तन योजना हेतु 5258.30 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस परियोजना के पूरे होते ही चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंद्रपुर, कांशीडीह कुंदुझांझ मिरौनी हरदी गोपालपुर बरहागुडा, सिरौली, मड़वा, बोरसी, राधापुर नावापारा डोमनपुर अमलडीहा, खोरसिया, पेंडरवा, लटेसरा, बगरेल, सपोस बारापीपर मेढापाली परसापाली खोरसिया, सुरसी, साल्हे मुक्ता रेडा, किरारी, तुलसीडीह छवरीपाली जवाली, कोसमंदा धौराभाठा कटेकोनी खरकेना गिरगिरा बिनौधा अमलीपाली, बिलाईगढ़ क्षेत्र के किसानों के खेतों तक आसानी से पानी पहुंचेगा. योजना की रूपांकित सिंचाई क्षमता 3500 हेक्टेयर खरीफ एवं 500 हेक्टेयर रबी फसल कुल 4000 हेक्टेयर क्षेत्र प्रस्तावित है. विगत 5 वर्षों की सिंचाई 1760 खरीफ है. 1740 खरीफ एवं 900 हेक्टेयर 2240 हेक्टेयर सिंचाई में हो रही कमी को प्रस्तावित कार्यों की पूर्णता उपरांत पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना के तहत किसानों के खेतों तक पानी पहुंचने से उनकी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो सकेगी.
आलोक पटेल ने विष्णु देव साय सरकार के नेतृत्व में किसानों के हित में बड़े फैसले लिए जा रहे है. इस परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति हेतु वित्त मंत्री ओपी चौधरी का विशेष आभार जताते हुए कहा पिछले 9 दिसंबर को उन्होंने मुलाकात कर किसानों की इस बहुप्रतीक्षित मांग से अवगत कराया और दस दिनों में ही इस परियोजना हेतु स्वीकृति देकर यह साबित कर दिया कि किसानों के हित के फैसले अविलंब लिए जाते है. क्षेत्र की जनता की सुविधाओं के विस्तार के लिए आलोक सतत् अपना प्रयास जारी रखेंगे. ओपी चौधरी ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए तत्काल इस परियोजना को मजूरी प्रदान करते हुए आदेश जारी किए ओपी चौधरी की इस पहल की जिले में चहुं और प्रशंसा हो रही है.







