



अकलतरा. बनाहिल में स्थित श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यहां मुख्य अतिथि के रूप में एसपी विजय पांडेय मौजूद थे. यहां महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. जेके जैन, प्राचार्य डॉ. शिखा सिंह, पत्रकार राजकुमार साहू, बनाहिल के सुमित प्रताप सिंह, हंसवाहिनी ब्लड सेंटर बिलासपुर के दुर्गा प्रसाद देवांगन, डॉ. विशाल कलवानी, डॉ. रिंकी कलवानी भी मौजूद थे. शिविर में NCC कैडेट्स समेत 100 से ज्यादा युवाओं और ग्रामीणों ने रक्तदान किया. इस दौरान रक्तदान करने छात्र-छात्राओं और युवाओं में गजब का उत्साह दिखा.
इस मौके पर एसपी विजय पांडेय ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए इस पुनीत कार्य में युवाओं को आगे आना चाहिए. बसंत पंचमी पर रक्तदान शिविर का आयोजन होने से बड़ा संदेश भी गया है. उन्होंने कहा कि भारत में दान की पुरातन संस्कृति रही है, जिसमें सबसे बड़ा दान, ‘रक्तदान’ है. इससे जरूरतमंद को वक्त पर रक्त मिल जाता है. इस तरह ऐसे आयोजन सतत होते रहना चाहिए. एसपी श्री पांडेय ने कहा कि रक्तदान को लेकर बड़ी जागरूकता आई है, यह सशक्त समाज के लिए बेहतर संकेत है. रक्तदान से कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढता है और सेहत अच्छी होती है.
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव अंकित जैन, डॉ. प्रतिमा रानी द्विवेदी, ओमप्रकाश सोनी, अरविंद कुमार, संजीव चौहान, श्वेता सिंह चंदेल, संध्या सिंह, कमलकांत साहू, नवीन आदित्य, प्रभात कश्यप, नागेंद्र कुमार जांगड़े, राहुल राठौर, अर्जुन दास मोहले, संजना भास्कर, सोनम साहू, प्रिया खरे, श्रद्धा राठौर, सरिता पटेल, भूपेन्द्र कुमार, चंद्ररुपा कश्यप, अशोक पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय, पायल दास, हितेश्वरी कश्यप, सूरज रत्नाकर, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर, समरीन मिर्जा, मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज निर्मलकर, बृजनंदन पटेल, द्वाशराम कश्यप, राजेश साहू एवं छात्र-छात्राओं के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का सफल मंच संचालन एवं आभार व्यक्त राहुल राठौर के द्वारा किया गया.






