



जांजगीर-बलौदा. बलौदा क्षेत्र के बुड़गहन गांव में अज्ञात भारी वाहन ने पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक रामसिंह गोंड़ की मौत हो गई. घटना के बाद वाहन लेकर ड्राइवर फरार हो गया है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और वाहन का पता लगाने CCTV खंगाला है. फिलहाल, घटनाकारित वाहन का कुछ पता नहीं चला है.
दरअसल, बुड़गहन गांव के सराईटाल मोहल्ले के रामसिंह दास, सड़क की ओर पैदल घूमने आया था. इस दौरान भारी वाहन ने उसे चपेट में ले लिया और उसकी मौत हो गई. मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है.






