JanjgirChampa News : दलहा पहाड़ पर भगवान हनुमान जी की मूर्ति फिर विराजित की गई, बदमाशों ने तोड़फोड़ कर मूर्ति खंडित की थी

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के पोड़ीदल्हा गांव के पहाड़ पर विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद भगवान हनुमान जी की मूर्ति विराजित की गई है. इस दौरान बजरंग दल के सदस्यों में खासा उत्साह देखा गया.



आपको बता दें कि 15 जुलाई को पोड़ीदल्हा के पहाड़ में बजरंग दल द्वारा पूजा-अर्चना के बाद हनुमान जी की मूर्ति विराजित की गई थी, जिसे 21-22 नवंबर के दरमियान बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी. इसे लेकर लोग आक्रोशित भी थे और बजरंग दल के सदस्यों ने थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 295 ( A ), 427 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है, लेकिन अब तक बदमाशों का कोई सुराग पुलिस नहीं जुटा पाई है. इधर, बजरंग दल के सदस्यों ने पूजा-अर्चना कर फिर से हनुमान जी की मूर्ति विराजित की गई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!