जांजगीर-चाम्पा. बलौदा के नैया तालाब के पास जीजा राजकुमार ने टंगिया से हमला कर साले लक्ष्मीनारायण को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी जीजा राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. जमीन विवाद को लेकर आरोपी जीजा ने इस संगीन वारदात को अंजाम दिया है.
दरअसल, जांजगीर निवासी लक्ष्मीनारायण, दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने अपने जीजा के घर बलौदा गया था. यहां जमीन सम्बन्धी विवाद को लेकर आरोपी जीजा राजकुमार ने अपने साले लक्ष्मीनारायण को मौत के घाट उतार दिया.
वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुचकर जांच शुरु की. फिर बाद में आरोपी जीजा राजकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.