छत्तीसगढ़: महादेव सट्टा एप का मामला, गिरफ्तार आरोपी के पिता ने कर दी आत्महत्या, जानिए पूरा मामला

दुर्ग: दुर्ग से एक बड़ी खबर सामने आई है। महादेव सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार कोरियर असीम दास के पिता सुशील दास ने आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक सुशील दास ने कुएं में कूदकर जान दी है। पूरा मामला अंडा थाना क्षेत्र का है। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है।



 

 

 

आपको बता दें कि महादेव सट्टा एप मामले में असीम दास को ईडी ने गिरफ्तार किया था। हालांकि कोर्ट में हलफनामा देकर असीम दास ने खुद को बेगुनाह बताया था। उसने कहा था कि साजिश के तहत उसे फंसाया गया है। करोड़ों रुपए के साथ असीम दास को ईडी ने गिरफ्तार किया था। अमीम दास के पिता सुशील दास दुर्ग जिले के ग्राम अछोटी में चौकीदारीका काम करता था।

 

 

 

 

खबर है कि फार्म हाउस के कुँए में कूदकर जान दी है। अंडा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

error: Content is protected !!