जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा स्थित राजीव गांधी शिक्षा मिशन के दफ्तर की छत का प्लास्टर गिर गया. राहत की बात रही, जब छत का प्लास्टर गिरा, तब कमरे में कोई नहीं था. बीआरसी भवन को बने हुए काफी साल हो गए हैं और भवन जर्जर हो गया है, जिसकी वजह से छत का प्लास्टर गिरा है. इस बार तो हादसा टल गया है, लेकिन छत की मरम्मत नहीं की गई तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है.
घटना को लेकर अकलतरा के बीआरसी शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि भवन जर्जर है. छत का प्लास्टर गिरा है. छत की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया था और आचार संहिता की वजह से मरम्मत नहीं हो पाई थी. जल्द ही छत की मरम्मत कराई जाएगी.