Sakti News : बेमौसम बारिश से हुई खरीफ फसल की क्षति, किसानों को मुआवजा दिलवाने के लिए पूर्व विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कराया अवगत

सक्ती. जैजैपुर विधानसभा के पूर्व विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने बेमौसम बारिश से किसानों का खरीफ फसल धान, सब्जी, अरहर आदि फसल क्षतिग्रस्त होने और खलिहान में रखे धान पानी में भीगने एवं जो खेत में धान पानी भर जाने से क्षति हुई है. क्षति के मुआवजे को लेकर पूर्व विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया है.



इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : अतिक्रमण करने वाले 20 व्यवसायियों पर 28,100 रुपये की चालानी कार्रवाई, नगर निगम की टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों पर की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

आपको बता दें कि 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक की बेमौसम बारिश से फसल नुकसान होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. किसानों की फसल के नुकसान को लेकर पूर्व विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर मौके पर अधिकारी-कर्मचारी भेज कर विधिवत जांच पड़ताल कर मुआवजा दिलवाने के लिए अवगत कराया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : मड़वा पॉवर प्लांट परिसर में तेंदुआ जैसा जानवर देखा गया, वन अमला अलर्ट, क्षेत्र के लोगों में दहशत...

error: Content is protected !!