सक्ती. जैजैपुर ब्लॉक के धमनी गांव की सड़क के किनारे में बनी अवैध दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर जल्द चलने वाला है. अवैध दुकान के सभी संचालकों को नोटिस दिया गया है और अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है.
आपको बता दें कि लगभग 14 लोगों के द्वारा हसौद-डभरा मुख्य मार्ग धमनी चौक में शासकीय जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान लगाई गई है.
अतिक्रमण को लेकर हसौद तहसीलदार ने शासकीय जमीन पर अवैध रूप से दुकान चलाने वाले दुकान संचालकों को नोटिस दिया गया है और सभी को दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया है. साथ ही, दस्तावेज पेश न कर पाने पर एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.