सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र के सकरेली फाटक के पास पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवक त्रिदेव कंवर को ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार त्रिदेव के सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई. मामले में पुलिस ने पिकअप वाहन क्रमांक CG 11 AZ 0923 के चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सकरेली फाटक के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन चालक ने बाइक सवार युवक त्रिदेव कंवर को ठोकर मार दी. इससे सिर में गंभीर चोट लगने से युवक त्रिदेव की मौत हो गई.
मामले में बाराद्वार पुलिस ने पिकअप वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और आगे जांच में जुटी हुई है.