सक्ती. डभरा थाना क्षेत्र के कोटमी गांव के बाजार में खड़ी बाइक को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
डभरा पुलिस के मुताबिक, सेत राम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह कोटमी गांव का बाजार गया था और बाइक क्रमांक CG 11 AF 5291 को खड़ी कर सामान लेने के लिए बाजार गया था. बाजार से सामान लेकर बाइक के पास गया तो बाइक वहां खड़ी नहीं थी. बाइक को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था.
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.