जांजगीर-चाम्पा. जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में नाबालिग सहित 8 आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में सूचना प्रौधोगिक अधिनियम 2000 की धारा 67 (बी) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
दरसअल, राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा 24 घंटे सोशल मीडिया के फेसबुक, इंस्ट्राग्राम में नजर रखी जाती है और सोशल मीडिया में बाल अश्लीलता से सम्बंधित फोटो-वीडियो अपलोड करने वालों पर शिकंजा कसा जाता है.
इसी के तहत जिले के चाम्पा, जांजगीर और अकलतरा थाना की पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में 8 लोगों द्वारा सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो अपलोड किया गया है. इसके बाद चाम्पा पुलिस ने 2 आरोपी, जांजगीर पुलिस ने 2 आरोपी और अकलतरा पुलिस ने नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार किया है.