RamaBhakti : रामभक्ति में समाजसेवी महिला की गजब की प्रतिज्ञा, ‘जब तक मंदिर नहीं बनेगा, तब तक नहीं पहनेगी चप्पल’, पिछले 3 दशक से इस प्रण पर अडिग है समाजसेवी महिला रंजना

जांजगीर-चाम्पा. पूरे देश में अयोध्या के राम मंदिर की धूम है और हर जुबान पर राम मंदिर का जिक्र है. जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा में रंजना सिंह नाम की समाजसेवी महिला है, जिन्होंने 31-32 बरस पहले 1992 में अनोखी प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक राम मंदिर नहीं बनेगा, तब तक वे बिना चप्पल यानी खुले पैर चलेगी.



इसे भी पढ़े -  Baheradih News : बहेराडीह के युवा कृषक दीनदयाल यादव को भारत में जामुन का मिला पेटेंट, 18 साल बाद पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण से कराना होगा रिन्युअल

लगातार 3 दशक से अकलतरा की रंजना सिंह, उस प्रतिज्ञा को पालन करती आ रही है. रंजना सिंह का कहना है कि जब वे अयोध्या जाकर भगवान राम और राजस्थान स्थित कुलदेवी के दर्शन नहीं कर लेती, तब तक पहले की तरह बिना चप्पल की रहेगी. दोनों पवित्र धाम के दर्शन के बाद ही चप्पल पहनने की बात रंजना सिंह ने कही है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda News : ब्लॉक स्तरीय किसान मेला में छत्तीसगढ़ की भाजियों का बहेराडीह के किसान ने लगाया स्टॉल, ग्रामीण में क़ृषि और पशुपालन के क्षेत्र में काम कर रहीं 40 क़ृषि सखी और पशु सखी दीदियां हुई शामिल

रंजना सिंह का कहना है कि भगवान राम, टेंट में थे, तब उन्होंने प्रण लिया था कि अयोध्या में जब तक राम मंदिर नहीं बनेगा, तब तक चप्पल नहीं पहनेगी और हमेशा खाली पैर रहेगी. इधर, स्थानीय लोगों ने भी उनकी रामभक्ति की तारीफ की है.

error: Content is protected !!