अयोध्या में रामलला के ‘ननिहाल’ छत्तीसगढ़ की ओर से बंटेगा भोजन, 2 महीने तक चलेगा महाभंडारा. पढ़िए…

Mahabhandara in Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला अपने जन्मस्थान पर व‍िराजमान हो गए हैं, जिसकी खुशी में रामलला (Ramlala) के नन‍िहाल छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में उत्सव का माहौल है. छत्तीसगढ़ की ओर से 25 जनवरी से 25 मार्च तक रामलला के दरबार अयोध्या (Ayodhya) में महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार (CG Government) की ओर से रामलला के दरबार में माता शबरी का प्रसाद बांटा जाएगा.



 

 

 

 

बता दें कि इस महाभंडारे की व्यवस्था राज्य की 6 अलग-अलग संस्थाओं की ओर से की गई है. इनके माध्यम से अगले 60 दिनों तक छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से रामलला के दर्शन के लिए पहुंचने वाले भक्तों के बीच भोजन बांटा जाएगा. इसके लिए सरयू नदी और हनुमानगढ़ी के पास भंडारे के लिए पंडाल तैयार किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Accident Death : ट्रेलर की टक्कर से पत्नी की मौत, स्कूटी सवार पति बाल-बाल बचा, घटनाकारित ट्रक को थाना में निरुद्ध किया गया...

 

 

 

 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने महाभंडारे की व्यवस्था संभालने के लिए एक बस को वीआईपी रोड स्थित रामजी मंदिर से रवाना किया. जिसमें 30 रसोइए और 100 कार्यकर्ताओं की टीम शामिल है. ये सभी अयोध्या में भंडारे की संपूर्ण व्यवस्था संभालेंगे.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

 

 

 

 

ये समितियां करेंगी सेवाएं
अयोध्या में छत्तीसगढ़ की ओर से किए जा रहे भंडारे की व्यवस्था 6 अलग-अलग समितियां संभालेंगी. जिनमें नीलांचल सेवा समिति बसना, पुरुषोत्तम अग्रवाल फाउंडेशन रायपुर, शिव महापुराण सेवा समिति तिल्दा नेवरा, एग्रोक्रेट सोसायटी फॉर रूरल डेवलपमेंट रायपुर, सनातन सेवा समिति रायपुर, काली माता अन्नदान भंडारा समिति और तक्षक इको फार्म फोरमदेव शामिल हैं. इन समितियों का समन्वयक विधायक धरमलाल कौशिक को बनाया गया है.

error: Content is protected !!