Sakti News : जुआ खेलने वाले 3 जुआरी गिरफ्तार, 14 हजार 1 सौ 70 रुपये जब्त

सक्ती. नगरदा पुलिस ने सुंदरेली गांव में जुआ खेलने वाले 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में 3 जुआरी गौरीशंकर साहू, राजू खांडे, हीरा कुमार पाटले के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 3 (2) के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने तीनों जुआरियों के पास से 14 हजार 1 सौ 70 रुपये को जब्त किया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Police Transfer : 1 SI और 3 ASI के तबादला, SP ने जारी किया आदेश... देखिए सूची...

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुख़बिर से सूचना मिली कि सुंदरेली गांव में रामलाल खांडे के घर के पीछे की बाड़ी में कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेला जा रहा है. इसके बाद मौके पर दबिश देकर पुलिस ने 3 जुआरी गौरीशंकर साहू, राजू खांडे, हीरा कुमार को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : 'रमापति राम उमापति शंभू, एक दूजे का नाम और धारा, राम दरबार है जग सारा', जूनियर रविन्द्र जैन नीलम सिंह के रामायण भजनों पर झूमे श्रोता, तुलसी में शुक्ला की पुण्यतिथि पर बही मानस रस गंगा

Related posts:

error: Content is protected !!