जांजगीर-छाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के अमरताल गांव में सड़क किनारे खड़े ट्रक से यात्री बस टकरा गई. हादसे में हेल्पर समेत 20 से ज्यादा यात्रियों को चोट आई है. इसमें गम्भीर हेल्पर समेत 5 लोगों को अकलतरा अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है. हादसे के बाद दोनों वाहनों के ड्राइवर फरार हो गए हैं.
दरअसल, सन्नी सर्विस की यात्री बस जशपुर से बिलासपुर जा रही थी. अकलतरा के अमरताल गांव पहुंची थी कि सड़क किनारे खड़े ट्रक से यात्री बस टकरा गई. बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे. हादसे में हेल्पर समेत 20 से ज्यादा यात्रियों को चोट आई है और मौके पर अफरातफरी मच गई थी.
सूचना के बाद डायल 112 और स्थानीय एम्बुलेंस की टीम पहुंची. फिर घायलों को अकलतरा अस्पताल लाया गया. यहां से हेल्पर समेत 5 गम्भीर लोगों को बिलासपुर रेफर किया गया है.