Dabhara Giraftar : देशी शराब की अवैध बिक्री करने वाले आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 नग देशी शराब जब्त

सक्ती. डभरा पुलिस ने नहर के पास से देशी शराब की अवैध बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे 20 नग देशी शराब को जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.



पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि केदार माली, देशी शराब की अवैध बिक्री करने के लिए रखा हुआ है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी केदार माली के कब्जे से 20 नग देशी शराब को जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

पुलिस ने आरोपी केदार माली के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1) ख, के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की है.

error: Content is protected !!