Truck Accident : बेकाबू होकर ट्रक सड़क किनारे पेड़ से टकराया, ड्राइवर और हेल्पर को आई चोट, टक्कर के बाद पेड़ उखड़ा, ट्रक क्षतिग्रस्त

जांजगीर-चाम्पा. पंतोरा उपथाना के सामने बेकाबू होकर ट्रक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. हादसे में ड्राइवर और हेल्पर को चोट है, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. टक्कर से जहां पेड़ उखड़ गया, वहीं ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया है.



दरअसल, कोरबा की ओर से बलौदा की ओर ट्रक जा रहा था. पंतोरा उपथाना के सामने ट्रक, बेकाबू होकर पेड़ पर घुस गया. हादसे में ड्राइवर और हेल्पर को चोट आई है.

इसे भी पढ़े -  Baloda Bike Thief : पहरिया गांव के ऑटो पार्ट्स दुकान के सामने से 2 बाइक की चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ बलौदा थाना में जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!