जांजगीर-चाम्पा. पंतोरा उपथाना के सामने बेकाबू होकर ट्रक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. हादसे में ड्राइवर और हेल्पर को चोट है, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. टक्कर से जहां पेड़ उखड़ गया, वहीं ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
दरअसल, कोरबा की ओर से बलौदा की ओर ट्रक जा रहा था. पंतोरा उपथाना के सामने ट्रक, बेकाबू होकर पेड़ पर घुस गया. हादसे में ड्राइवर और हेल्पर को चोट आई है.