Janjgir Big News : गांजा परिवहन करते 2 आरोपी पकड़ाए, 65 हजार का गांजा और बाइक जब्त

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने गांजा का परिवहन करते 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपियों के कब्जे से 65 हजार का गांजा और परिवहन में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया गया है. आरोपी अमन राजपूत, जांजगीर का तो दूसरा आरोपी विनोद सूर्यवंशी, जगमहन्त गांव के रहने वाले हैं.



पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली कि 2 व्यक्ति बाइक से गांजा परिवहन कर रहे हैं और जांजगीर की ओर आ रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने जांच की. जांच में 2 व्यक्ति 6 किलो 5 सौ ग्राम गांजा परिवहन करते पाए गए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी अमन राजपूत और विनोद सूर्यवंशी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : बरगंवा गांव से 22 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!