Janjgir Bike Thief : 2 बाइक चोर गिरफ्तार, 3 बाइक जब्त, अलग-अलग जगह में करते थे बाइक की चोरी

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में 2 चोर को गिरफ्तार किया है और दोनों चोरों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. चोरों के कब्जे से चोरी के 3 बाइक जब्त किया गया है. आरोपी ओमकार किरण, धनवा और दुर्गेश खरे दर्री गांव के रहने वाले है. आरोपी जिले के अलग-अलग जगह से बाइक की चोरी करते थे.
-पुलिस के मुताबिक, 2 लोगों ने रिपोर्ट लिखाई कि वे लोग मंदिर दर्शन के लिए गए थे और मंदिर के पास बाइक को खड़ी किया था. जहां से बाइक की चोरी हो गई थी.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया और जांच की. इसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 संदिग्ध व्यक्ति बाइक बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश करते बनारी गांव में घूम रहें हैं. सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.

पूछताछ में मंदिर के पास से और सक्ती जिले के जैजैपुर क्षेत्र से बाइक चोरी की बात सामने आई. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज किया. इसके बाद 2 आरोपी ओमकार किरण, दुर्गेश खरे को गिरफ्तार किया है और 3 बाइक की जब्ती की गई है.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!