जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने तरौद चौक से देशी प्लेन शराब की अवैध रूप से बिक्री करने वाले अजय निर्मलकर को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (1) के तहत जुर्म दर्ज किया है. आरोपी अजय निर्मलकर मुलमुला क्षेत्र के खपरीटाड गांव के रहने वाला है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि तरौद चौक के पास एक व्यक्ति देशी प्लेन शराब लेकर बिक्री कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी अजय निर्मलकर के पास से 15 नग देशी प्लेन शराब और बिक्री के 300 रुपये को जब्त किया है.