Big Accident News: हाईवे किनारे पलटी कार, पिता-पुत्र समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत…पढ़िए

कोतवाली देहात (बिजनौर)। नजीबाबाद थाना क्षेत्र के हरिद्वार-नैनीताल नेशनल हाईवे किनारे बुधवार सुबह चार शव मिले। मौके पर दुर्घटनाग्रस्त कार भी खड़ी मिली, मृतकों में सिपाही, उसका पिता भाई और मामा है। सिपाही अपने पिता को ऋषिकेश दवाई दिलवाने जा रहा था। पुलिस का कहना है कि कार पलटने से चारों की मौत हुई है।



हरिद्वार-नैनीताल नेशनल हाइवे- 74 पर कोतवाली नजीबाबाद क्षेत्र के गांव गुनियापुर के पास गन्ना क्रय केंद्र के सामने खाली पड़े प्लाट में अलग-अलग स्थान पर कार सवारों के चार शव मिले हैं। मौके पर दुर्घटनाग्रस्त फोर्ड फिगो कार भी खड़ी मिली हैं, एक शव कार से 50 मीटर दूर दूसरे प्लाट में पड़ा मिला।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

मृतकों की पहचान 35 वर्षीय सिपाही परविंदर उसका भाई 32 वर्षीय रतन सिंह पुत्र मेहर चंद, पिता मेहर चंद निवासी गांव सिरकेडा थाना बछराऊ जिला अमरोहा और उसके मामा 50 वर्षीय देवेंद्र निवासी कोंधा थाना गजरौला जिला अमरोहा के रूप में हुई।

चारों अमरोहा से ऋषिकेश जा रहे थे
परविंदर अपने पिता मेहर चंद भाई और मामा के साथ की दवाई दिलाने ऋषिकेश जा रहा था। सिपाही की पोस्टिंग वर्तमान में जनपद रामपुर के किसी थाने में थी। सूचना पर देश दीपक समेत पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी नजीबाबाद राजेंद्र सिंह ने बताया कि कार की रफ्तार तेज होने की वजह से कई बार पलटी है। इस वजह से शव बाहर निकल गए थे। हाईवे की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!