जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने पिकअप में भरे 13 नग सागौन लकड़ी को जब्त किया है. जब्त सागौन की कीमत 2 लाख 50 हजार है. बिर्रा पुलिस ने प्रकरण को वन विभाग को सौंप दिया है. मामले में अब वन विभाग की टीम कार्रवाई करेगी.
पुलिस ने बताया कि पिकअप के ड्राइवर उत्तम साहू द्वारा गाड़ी में भरकर इमारती लकड़ी ले जायी जा रही थी. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और वाहन समेत 13 नग सागौन लकड़ी को जब्त किया.