जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ में भाजपा का कार्यक्रम हुआ, जहां 3 सौ से ज्यादा लोगों ने भाजपा प्रवेश किया. इसमें पूर्व जनपद अध्यक्ष और कई कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं. कार्यक्रम में आरंग विधायक खुशवंत साहेब, भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चन्देल मौजूद थे.
आपको बता दें, भाजपा लगातार अपना कुनबा बढ़ा रहा है. पिछले दिनों छ्ग माटी कला बोर्ड की सदस्य पुनिता प्रजापति, अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुई थी. इस तरह पामगढ़ क्षेत्र में कांग्रेस को लगातार झटका लग रहा है.