कोरबा. जिले में अपराधों पर नज़र रखने के लिए नए सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं अपडेट करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा चैतमा चौकी प्रभारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.



पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन पर जिले में अपराधों पर नज़र रखने नए सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं अपडेट करने के निर्देश दिए. इस विषय पर ग्रामीण क्षेत्र चैतमा में व्यापारियों जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों के साथ बैठक ली गई.
बैठक में सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई और चौकी क्षेत्र में कैमरा अपडेट करने एवं वारंट तामिली में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा चैतमा चौकी प्रभारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.






