Korba Arrest : नशीले कैप्सूल एवं टेबलेट की बिक्री करने वाले 3 आरोपियों को उरगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

सक्ती. उरगा पुलिस ने नशीले कैप्सूल एवं टेबलेट की बिक्री करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 45 हजार 320 नग नशीले टेबलेट को जब्त कर न्यायीक रिमांड पर भेज दिया है.



पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सुचना मिली की बरबसपुर बाईपास रोड के पास कुछ लोग नशीले दवाईयों की बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. सुचना मिलने पर उरगा पुलिस ने बरबसपुर बाईपास रोड के पास घेराबंदी कर आरोपी अमन सांडे को पकड़ा जिसके पास से थैली में नशीले टेबलेट का पैकेट मिला है. अमन से पूछताछ करने पर 2 अन्य साथियों का नाम बताया है. इस पर पुलिस ने बताए हुए स्थान पर परमेश्वर केंवट एवं टंकेश्वर को पकड़ा है. तथा नशीले 45 हजार 320 टेबलेट कीमती रकम 2 लाख 6हजार 294 को जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Big News : कोसीर, ढाबाडीह गांव में लीलागर नदी पर बने एनीकट से बहा युवक, 7 घंटे बाद भी पता नहीं चला, SDRF, DDRF की टीम करती रही रेस्क्यू, युवक की हुई पहचान

मामले में उरगा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 21 C के तहत गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

error: Content is protected !!