कोरबा. UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कोरबा सीएसईबी फुटबॉल मैदान पहुचे और भाजपा सांसद प्रत्याशी सरोज पाण्डेय के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कार्यकर्त्ताओं में भी गजब का उत्साह देखा गया. यहां उप के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
बुलडोजर बाबा के नाम से पहचान बनाने वाले उप्र के मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल पर बुलडोजर खड़ा कर उनका ध्यान आकर्षित किया. इधर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में शराब घोटाला, कोयला घोटाला हुआ और महादेव सट्टा में कांग्रेसी लिप्त रहे.
उन्होंने कहा कि जिस उम्र में बच्चे को पेन पकड़ने की जरूरत होती है, उस उम्र में हाथियार पकड़ने पर मजबूर करती रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बदलते भारत, विकसित भारत की तस्वीर बनी है, इसलिए उन्होंने भाजपा की जीत का दावा किया.