जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के महंत गांव में शराबी बेटे सुनील सूर्यवंशी से उसकी मां अघनबाई, इतनी परेशान हो गई कि उसने कुल्हाड़ी से अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी मां अघनबाई को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
दरअसल, महंत गांव का युवक सुनील सूर्यवंशी अपनी मां से शराब पीने के रुपये मांगता था और बाइक नहीं चलाने देने की बात को लेकर अपनी मां से झगड़ा किया. फिर बाइक और टीवी में तोड़फोड़ कर अपनी मां से मारपीट कर रहा था. इस दौरान तैश में आकर मां अघनबाई ने अपने बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया.