Sakti Big Accident FollowUp : कैप्सूल वाहन ने जूस वैन को मारी थी टक्कर, मौत के बाद आक्रोशित परिजन ने मुआवजे की मांग को लेकर डभरा-हसौद मुख्य मार्ग पर 6 घंटे से कर रहे चक्काजाम, मौके पर तहसीलदार, एसडीओपी सहित पुलिस बल मौजूद

सक्ती. हसौद थाना क्षेत्र की बोराई नदी के पास कैप्सूल वाहन ने जूस वैन को टक्कर मार दी थी. टक्कर से जूस वैन में सवार नाबालिग बालक की मौके पर ही मौत हो गई थी. इसे लेकर आक्रोशित परिजन ने मुआवजे की मांग को लेकर डभरा-हसौद मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है. चक्काजाम 6 घंटे से जारी है और मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. मौके पर हसौद तहसीलदार भीष्म कुमार पटेल, एसडीओपी अंजली गुप्ता, टीआई, एसआई सहित पुलिस बल मौजूद हैं और समझाइश दी जा रही है.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

आपको बता दें कि कैप्सूल वाहन, जूस वैन को टक्कर मारने के बाद नदी में गिर गया है. इससे वाहन के ड्राइवर का अभी तक पता नहीं चला है. ड्राइवर नदी से तैरते हुए निकला है या नहीं, अभी पता नहीं चला है. वाहन में ड्राइवर के फंसे होने की संभावना बनी हुई है. इस तरह नदी से वाहन के निकलने के बाद पता चल सकेगा कि आखिर कैप्सूल वाहन के ड्राइवर कहां है ? फिलहाल, मौके पर तनाव है.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : किसान स्कूल में 10 दिसंबर को आयोजित होगा राज्य स्तरीय भाजी महोत्सव, महोत्सव में दिखेगी छत्तीसगढ़ की 36 भाजियों की झलक

error: Content is protected !!