Korba News : जंगल में किंग कोबरा के रिसर्च के दौरान वन विभाग की टीम को मिली विचित्र ‘छिपकली’

कोरबा. जिले के अजगरबहार के जंगल में किंग कोबरा के रिसर्च के दौरान वन विभाग की टीम को लेपड गेको प्रजाति की छिपकली मिली है. ऐसी प्रजाति की छिपकली बहुत कम पाई जाती है.



कोरबा वनमण्डल विभाग के अनुसार, कोरबा के अजगरबहार क्षेत्र के जंगल में किंग कोबरा के संरक्षण के लिए रिसर्च किया जा रहा है. इसी दौरान वन मण्डल के अधिकारियों को एक विचित्र प्रजाति की छिपकली मिली है. बताया जा रहा है, इस जीव का नाम लेपड गेको है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

DFO अरविंद पीएम का कहना है कि किंग कोबरा के रिसर्च के दौरान जंगल में मिलने वाले अन्य सभी जीवों का संरक्षण, वन विभाग द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वन मण्डल की तरफ़ से लगाए गए कैमरा ट्रैप से आउटर एरिया के जीवों का भी संरक्षण किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

error: Content is protected !!