Korba News : जंगल में किंग कोबरा के रिसर्च के दौरान वन विभाग की टीम को मिली विचित्र ‘छिपकली’

कोरबा. जिले के अजगरबहार के जंगल में किंग कोबरा के रिसर्च के दौरान वन विभाग की टीम को लेपड गेको प्रजाति की छिपकली मिली है. ऐसी प्रजाति की छिपकली बहुत कम पाई जाती है.



कोरबा वनमण्डल विभाग के अनुसार, कोरबा के अजगरबहार क्षेत्र के जंगल में किंग कोबरा के संरक्षण के लिए रिसर्च किया जा रहा है. इसी दौरान वन मण्डल के अधिकारियों को एक विचित्र प्रजाति की छिपकली मिली है. बताया जा रहा है, इस जीव का नाम लेपड गेको है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : 14 किलो गांजा बेचने की फिराक में निकली महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी महिला को ट्रेन में लावारिस हालत में मिला था गांजा, न्यायिक रिमांड में भेजे गए सभी आरोपी

DFO अरविंद पीएम का कहना है कि किंग कोबरा के रिसर्च के दौरान जंगल में मिलने वाले अन्य सभी जीवों का संरक्षण, वन विभाग द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वन मण्डल की तरफ़ से लगाए गए कैमरा ट्रैप से आउटर एरिया के जीवों का भी संरक्षण किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!