Korba Bike Thief : चोरी की 3 बाइक और 1 स्कूटी के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, दोनों आरोपी भेजे गए न्यायिक हिरासत में

कोरबा. बालको पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है और 3 बाइक, 1 स्कूटी को जब्त किया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत कार्रवाई कर दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. दोनों आरोपी आकाश भिंगराज और राकेश बघेल, बालको क्षेत्र के रहने वाले हैं.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अंबडेकर चौक भदरापारा के वीरेंद्र खूंटे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी बाइक बालको प्लांट के पार्किंग से चोरी हो गई है. इस पर बालको पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की. इस बीच 2 व्यक्ति बाइक पर संदिग्ध रूप से एवं बिना कागजात के मिले, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की. फिर 3 बाइक और 1 स्कूटी की चोरी का खुलासा हुआ. पुलिस ने दोनों आरोपी आकाश भिंगराज और राकेश बघेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

error: Content is protected !!