कोरबा. बालको वन परिक्षेत्र के टापरा गांव में तेंदूपत्ता तोड़ने गई 2 महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया. हमले से दोनों महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें डायल 112 की मदद से कोरबा अस्पताल ले जाया गया है, जहां दोनों महिलाओं का इलाज जारी है. इधर, वन विभाग की तरफ से घायल महिलाओं के परिजन को 500-500 रुपये प्रदान किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, बालको वन परिक्षेत्र के टापरा गांव की 2 महिला तेंदुपत्ता तोड़ने गई थी. इस दौरान भालू ने दोनों महिलाओं पर हमला कर दिया. हमले से चन्द्रमती और फूलकुंवर राठिया को चोट आई है. गंभीर रूप से घायल महिलाओं को डायल 112 की मदद से कोरबा अस्पताल ले जाया गया है, जिनका इलाज जारी है, वहीं घायल महिलाओं के परिजन को वन विभाग की तरफ से 500-500 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है और अन्य सहायता देने काआश्वासन भी दिया गया है.