सक्ती. डभरा थाना क्षेत्र के सेरो गांव में बारात में स्मोक गन चलाने से मना करने पर युवक साहिल गुप्ता से दो लोग डेगराम साहू और छबि लाल साहू ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले डेगराम साहू, छबि लाल साहू के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, पुजीपथरा गांव के साहिल गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने दोस्त के भैया की शादी बारात में सेरो गांव गया था. वहां DJ में नाचते उसके दोस्त सोनू अग्रवाल स्मोक गन चला था. डेगराम साहू, छबिराम साहू स्मोक गन को छीनकर सोनू अग्रवाल के ऊपर डालकर गाली-गलौज, मारपीट की. उसे छुड़ाने गया तो डेगराम साहू, छबिराम साहू उससे भी मारपीट करने लगे.
मामले में डभरा पुलिस ने मारपीट करने वाले डेगराम साहू, छबिराम साहू के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.