Korba Big News : अवैध संबंध की कॉल रिकॉर्डिंग सुनने के बाद पति ने पत्नी के प्रेमी को उतारा था मौत के घाट, आरोपी पति और ममेरा भाई गिरफ्तार, दोनों आरोपी भेजे गए जेल

कोरबा. दीपका थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी के अवैध संबंध की कॉल रिकॉर्डिंग सुनकर आक्रोश में आकर पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी थी. हत्या की गुत्थी को दीपका की पुलिस ने सुलझा लिया है और आरोपी दयाशंकर, सतीश यादव दोनों ममेरे भाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के अनुसार, हरदी बाजार रोड 19 नंबर धर्मकांटा के पास कीचड़ में लाश मिली थी. पुलिस ने परिजन से पूछताछ की थी और पीएम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई थी. परिजन ने मांगामार में संदेही की पत्नी के साथ अवैध संबंध का जिक्र किया था. फिर दीपका की पुलिस ने संदेही को पकड़ा और पूछताछ की.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

इस पर पत्नी से कॉल रिकॉर्डिंग की बातचीत सुनकर पति ने आक्रोश में आकर अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर कीचड़ में दबाकर हत्या कर दी थी. दीपका की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!