जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह क्षेत्र के लखुर्री गांव के ऐतिहासिक पचरिहा तालाब के गहरीकरण कार्य के दौरान प्राचीन मूर्ति मिली है, जिसे ग्रामीणों ने पूजा के बाद गांव के महाकालेश्वरी मन्दिर में सुरक्षित रखा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के अफसरों को प्राचीन मूर्ति मिलने की जानकारी दी है, लेकिन अफसर नहीं पहुंचे हैं. इस तरह अफसरों की लापरवाही सामने आई है. सबसे खास बात है कि मनरेगा के तहत गहरीकरण कार्य के दौरान पचरिहा तालाब में मूर्तियां लगातार मिल रही है, फिर भी अफसर गम्भीर नहीं है.
आपको बता दें, लखुर्री गांव की ऐतिहासिक और प्राचीन पहचान है, जहां पहले भी ऐतिहासिक और प्राचीन मूर्ति या दूसरी चीजें मिलती रही हैं. लखुर्री गांव का पुरातात्विक पहचान भी है. बावजूद, अभी मूर्ति मिलने के बाद अफसरों का गांव नहीं पहुंचना, अफसरों को बेपरवाही को दर्शाता है.