कोरबा. कटघोरा न्यायालय में पेशी में गए 3 युवक की मिर्च पाउडर डालकर पिटाई करने वाले आरोपी 2 आरोपी रमाकांत वर्मा, गोपाल ओझा को पुलिस ने आईपीसी धारा 307, 147, 148, 149, 120 के तहत गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया है. मामले के 3 आरोपी अभी भी फरार है. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी.



पुलिस के अनुसार, 28 मई को कटघोरा न्यायालय पेशी में गए 3 युवकों को कार से ठोकर मारकर गिराने के बाद मिर्च पाउडर डालकर कर पिटाई कर दी थी. और सभी बदमाश भाग गए थे. घटना की सूचना कटघोरा पुलिस को दी गई थी. इस पर कटघोरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज बदमाशों की पतासाजी शुरू की थी. इस दौरान अपनी कार को मोहनपुर जंगल मे छोड़कर आरोपी फरार हो गए थे.
इधर, पुलिस ने कार लेने आए 2 आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अभी भी 3 आरोपी निखिल राव, चंदन जैन, चीना पांडेय फरार है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. आपको बता दें कि चीना पांडेय पर पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध है और उसे कोरबा से जिला बदर भी किया गया है.






